घर बैठे पार्ट-टाइम इंश्योरेंस बेंचे

क्या आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?

बहुत सारे लोग मानते हैं कि पैसे कमाने के लिए उन्हें घर से बाहर निकलना होगा और नौकरी करनी पड़ेगी। इसी के चलते कई लोग जैसे हाउसवाइफ, रिटायर्ड व्यक्ति आदि नहीं मानते कि वो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यह एक मिथक हैं। इंश्योरेंस का क्षेत्र पार्ट-टाइम वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के चलते आकर्षक कैरियर विकल्प उपलब्ध करवाता हैं। इस काम से व्यक्ति अपने घर के आरामदायक माहौल में बैठे-बैठे ही पैसे कमा सकता हैं।आप मिंटप्रो के साथ पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनकर इंश्योरेंस में अपना कैरियर बना सकते हैं और घर बैठ-बैठे पार्ट-टाइम काम भी कर सकते हैं। एक पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) के तौर पर आप घर में ही रहकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे इंश्योरेंस बेचकर पैसे कमा सकते हैं? ऐसा आप तीन तरीकों से कर सकते हैं-

  • सभी बेची गयी पॉलिसी पर आपको मिलने वाला फर्स्ट इयर कमीशन
  • आपके द्वारा बेची गयी पॉलिसी को ग्राहक द्वारा रिन्यू करवाने पर आपको मिलने वाला रिन्यूअल कमीशन
  • इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा आयोजित रिवॉर्ड और रेकोग्निशन प्रोग्राम के तहत जिससे कैश आदि में गिफ्ट भेंट किये जाते हैं।

घर-बैठे इंश्योरेंस बेचने से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

आपको मिलने वाला कमीशन भी काफी आकर्षक है। प्रस्तुत है घर-बैठे पार्ट टाइम इंश्योरेंस सेल्स से प्राप्त कमीशन का विवरण-

इंश्योरेंस प्लान का प्रकारलागू होने वाली कमीशन की दर
मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी (दोनों कार और बाइक इंश्योरेंस)निजी कार पर कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी- ओन-डैमेज(OD) कवर पर भुगतान किया गया प्रीमियम 19.5% तक
व्यवसायिक वाहन पर कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी-ओन-डैमेज(OD) कवर पर भुगतान किया गया प्रीमियम 19.5% तक
दो-पहिया वाहन पर कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी- ओन-डैमेज(OD) कवर पर भुगतान किया गया प्रीमियम 22.5% तक
सभी प्रकार के वाहन पर थर्ड-पार्टी पॉलिसी- सालाना भुगतान किया गया प्रीमियम 2.5% तक
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीनियमित प्रीमियम ऑप्शन भुगतान वाली पॉलिसी- सालाना भुगतान किया गया प्रीमियम 30% तक
एकल प्रीमियम ऑप्शन भुगतान वाली पॉलिसी- एकल भुगतान किया गया प्रीमियम 2% तक
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीनियमित प्रीमियम ऑप्शन भुगतान वाली पॉलिसी- सालाना भुगतान किया गया प्रीमियम 30% तक
एकल प्रीमियम ऑप्शन भुगतान वाली पॉलिसी-एकल भुगतान किया गया प्रीमियम 2% तक
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीसालाना प्रीमियम 15% तक

उदहारण

मिंटप्रो के साथ पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनकर पैसे कमाने की संभावना को आसान-
से उदहारण के जरिये समझते हैं। मान लिया जाये कि-

  • आप अपने कार वाले दोस्त को कार इंश्योरेंस पॉलिसी और अपने अंकल को बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रहे हैं जिनके पास बाइक हैं।
  • इसके साथ ही, आप एक टर्म इंश्योरेंस प्लान अपने एक नज़दीकी मित्र को लाइफ कवर की आवश्यकता समझा कर बेचते हैं
  • इसके साथ ही आप फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को अपने पड़ोसी को बेचते हैं जो अपने और अपने परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के लिए इच्छुक हैं।

इस तरह आइये देखते हैं कि आप घर बैठे ही, मात्र इन 4 पॉलिसी को बेचकर कितने पैसे कमाए हैं-

बेचे गये इंश्योरेंस प्लान का प्रकारप्रीमियम की राशि (उदहारण के तौर पर)कमीशन की लागू दर (उदहारण के तौर पर)प्राप्त कमीशन
कार इंश्योरेंस₹ 15,00018%₹ 2700
बाइक इंश्योरेंस₹ 250020%₹ 500
टर्म लाइफ इंश्योरेंस₹ 12,00030%₹ 3600
फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस₹ 10,00012%₹ 1200

सिर्फ 4 प्लान बेचकर आपने ₹8,000 कमाए। अब कल्पना कीजिये कि आप तक कितना कमाएंगे जब आप अपनी सेल्स बढ़ाये और अधिक प्रीमियम अर्जित करें?

कौन है पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) ?

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) एक इंश्योरेंस एजेंट जैसा ही व्यक्ति ही है सिवाय इसके के उसके पास बड़े पैमाने पर इंश्योरेंस प्रोडक्ट मौजूद होते हैं। एक पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) इंश्योरेंस कंपनियों और ग्राहकों के बीच मध्यस्थ के तौर पर काम करता हैं। पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) अपने ग्राहकों को लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकता हैं। हर बेची गयी पॉलिसी के साथ प्लान के प्रीमियम पर कमीशन मिलता है। एक पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनना वर्क-फ्रॉम होम में सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि यह आपको लचीलापन मुहैय्या करवाता हैं और घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा जरिया हैं।

कैसे बने पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) ?

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनना बहुत आसान हैं। इच्छुक व्यक्ति को-

  • पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) लाइसेंस पाने के लिए मिंटप्रो में ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा
  • रजिस्टर होने की प्रक्रिया के बाद के.वाय.सी. दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • 15 घंटे की ऑनलाइनट्रेनिंग लेनी होगी। यह ट्रेनिंग वीडियो मॉड्यूल के द्वारा दी जाती है जो समझने में बहुत आसान है।
  • पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) परीक्षा दिलाना और पास करना होगा

एक बार परीक्षा पास होने पर मिंटप्रो पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) का लाइसेंस दे देता हैं। इस लाइसेंस के जरिये कोई भी व्यक्ति घर-बैठे पार्ट-टाइम काम करते हुए अलग-अलग कंपनियों के इंश्योरेंस प्लान बेच सकता है। अब आप समझ ही गये होंगे कि घर बैठे कमाई कैसे की जाये।

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनकर घर बैठे पैसे कमाने के फायदे

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनना घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा जरिया है। इससे मिलने वाले फायदे निम्नलिखित है-

  • ऑफिस जाने की झंझट नहीं

एक पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनकर आप अपने घर के आरामदेह वातावरण में बैठे हुए ही कमाई कर सकते हैं।आपको ऑफिस जा कर घंटों काम करने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने खाली समय में अपनी सहूलियत के अनुसार काम कर सकते हैं। इसके साथ ही पॉलिसी ऑनलाइन भी बेची जाती है, इसलिए आपको प्रीमियम और प्रपोजल फॉर्म जमा करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफिस भी नहीं जाना पड़ेगा।

  • न्यूनतम योग्यता

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) लाइसेंस के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और आप 10वीं पास होने चाहिए।इसके अलावा कोई और योग्यता जरुरी नहीं हैं। इसलिए चाहे आप हाउसवाइफ हो, रिटायर्ड व्यक्ति हो या फिर स्टूडेंट हो, आप इस काम के लिए उपयुक्त हैं। आप घर बैठे ही इंश्योरेंस बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

  • आर्थिक स्वतंत्रता

जब आप एक पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनकर घर से पार्ट-टाइम काम करते हैं, आपकी आय का साधन सुनिश्चित हो जाता हैं। इस आय के जरिये आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं। आप अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर, उपलब्धि का एहसास पा सकते हैं।

इसमें मिंटप्रो की क्या भूमिका हैं?

मिंटप्रो ऐप टर्टलमिंट का डिजिटल पार्टनर प्रोग्राम हैं। यह ऐप उन सभी लोगों के लिए है जो बिना किसी निवेश के इंश्योरेंस में कैरियर बनाना चाहते है और साथ ही घर-बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। इस ऐप का उद्देश्य इंश्योरेंस एजेंट्स की लाइफ को आसान बनाना और उन्हें बेहतर टेक्नोलॉजी (जो इंश्योरेंस बेचने की बैक-एंड प्रक्रिया का ध्यान रखेगी) मुहैय्या करवाना है। जो इच्छुक व्यक्ति पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनना चाहते हैं, वे मिंटप्रो ऐप का उपयोग कर सकते हैं। पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) ऐसे इंश्योरेंस एजेंट होते हैं जो एक लाइसेंस के जरिये विभिन्न कंपनियों की पॉलिसियों को बेच सकते हैं। आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप मिंटप्रो पर पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) के तौर पर रजिस्टर कर ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकते हैं।

क्यों चुनें मिंटप्रो को?

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनकर घर-बैठे काम करने के लिए मिंटप्रो एक सही विकल्प है। आइये जाने कैसे-

  • मिंटप्रो आपको आपको अपने ग्राहकों को पॉलिसी बेचते वक्त, सेल के बाद की सेवाएं बेचते वक्त और क्लेम सेटलमेंट के दौरान पूरी ऑनलाइन सहायता देता है।
  • आप मिंटप्रो ऐप के जरिये पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) के तौर पर अपना कमीशन ठीक उसी क्षण में ट्रैक कर सकते हैं।
  • आपको रिन्यूअल के लिए रिमाइंडर मिलेंगे जिससे आप अपने ग्राहकों को सही वक्त पर रिन्यूअल करवाने की सूचना दे सकते हैं।
  • सिर्फ एक मिंटप्रो ऐप के जरिये आप विभिन्न कंपनियों के इंश्योरेंस प्लांस बेच सकते हैं।

अब आप जान गये हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाये। अगर आप घर में हैं, तब भी आप कमाई कर सकते हैं। मिंटप्रो के साथ पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पी.ओ.एस.पी.) बनिये और इंश्योरेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाइये।

जानिये कैसे बने इंश्योरेंस एजेंट

Hear From Our Advisors

Become an insurance advisor