मिंटप्रो के साथ आइसीआइसीआइ के इंश्योरेंस एजेंट बनने के संपूर्ण निर्देश

आइसीआइसीआइ के बारे में

आइसीआइसीआइ इंश्योरेंस उद्योग लाइफ और जरनल इंश्योरेंस दोनों ही श्रेणीयों में एक अग्रणी नाम है। आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का निर्माण 2001 में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों को बेचने के लिए हुआ था। ये कंपनी आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड और प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स के बीच का एक वेंचर है। दूसरी तरफ, आइसीआइसीआइ लॉम्बार्ड जरनल इंश्योरेंस के व्यवसाय में है। आइसीआइसीआइ लॉम्बार्ड, आइसीआइसीआइ बॅंक के द्वारा प्रमोट किया जाता है जो की भारत के सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है।

यदि आप इंश्योरेंस व्यवसाय में बतौर एक इंश्योरेंस एजेंट करियर का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रता मापदंडों की पूर्ति करनी होती है। बुनियादी पात्रता मापदंड आसान हैं और कुछ इस प्रकार हैं-

  • आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए
  • यदि आप ग्रामीण इलाक़े में रहते हैं तो आपको दसवीं कक्षा पास होना ज़रूरी है। और यदि आप शहरी या अर्धशहरी इलाक़े में रहते हैं तो बारहवीं कक्षा पास होना ज़रूरी है।

यदि आप इन दो मापदंडों की पूर्ति करते हैं तो आप किसी भी इंश्योरेंस कंपनी इंश्योरेंस एजेंसी के लिए निवेदन कर सकते हैं। आइसीआइसीआइ में इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपको निम्न कार्य करने होंगे –

  • आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर के, ज़रूरी फीस जमा करके रजिस्ट्रेशन करना होता है। यदि आपको जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनना है, तो आपको आइसीआइसीआइ जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ रजिस्ट्रेशन करिये ।
  • एक बार आप रजिस्टर हो गये, तो आपको एक पच्चीस घंटे की क्लासरूम ट्रेनिंग लेनी होती है जिससे की आप इंश्योरेंस एजेंट की परीक्षा देने योग्य बन जाते हैं। यह ट्रेनिंग भारतीय बीमा अधिनियम एवं विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) के द्वारा निर्धारित और अनिवार्य है।
  • एक बार आपने प्रशिक्षण को पूरा कर लिया, फिर आपको एक ऑनलाइन इंश्योरेंस एजेंट का एग्ज़ाम देना होता है जो कि आइआरडीएआइ द्वारा ही निर्धारित है।
  • आपको कम से कम 40 प्रतिशत अंकों से एग्ज़ाम उतीर्ण करना होता है।
  • यदि आप परीक्षा को उतीर्ण करते हैं तो आपको इंश्योरेंस एजेंसी का लाईसेंस मिल जाता है और आप आइसीआइसीआइ के एजेंट बन जाते हैं।

इंश्योरेंस बेचने के संबंध में सब कुछ जानिये।

मिंटप्रो का विकल्प

आपके पास आइसीआइसीआइ के इंश्योरेंस एजेंट बनने का एक विकल्प और भी है। वो विकल्प आपको मिंटप्रो देता है। आप अपने आपको मिंटप्रो के साथ रजिस्टर करके पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) बना सकते हैं।

पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) कौन होता है?

एक पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) एक तरह का इंश्योरेंस एजेंट ही होता है जो लाइफ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसियाँ, दोनों ही बेच सकते हैं। एक पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनियों का प्रतिनिधित्व कर सकता है।

एक पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) कैसे बनें?

मिंटप्रो के साथ पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन बनने के लिए आपको नीचे लिखी बातों पर अमल करना होता हैं-

  • यदि आप 18 वर्ष से ज़्यादा बड़े हैं और कक्षा दसवीं उतीर्ण हैं, तो मिंटप्रो की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होता है।
  • वीडियोस और ट्यूटोरियल्स के माध्यम से संचालित एक ऑनलाइन प्रशिक्षण है जिसको आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कहीं से भी देख सकते हैं।
  • एक बार प्रशिक्षण पूरा हो जाए, तो आप ऑनलाइन परीक्षा कहीं से भी दे सकते हैं।
  • परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने पर आपको पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) का लाइसेंस मिल जाता है।

मिंटप्रो का पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) प्रोग्राम क्यों बेहतर है?

मिंटप्रो के साथ पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) बनने के बहुत से फ़ायदे हैं, जिनमें नीचे लिखी बातें शामिल हैं-

  • आप भिन्न कंपनियों के लगभग सभी किस्म के प्रॉडक्ट्स को बेच सकते हैं। इससे आपकी कमाई की गुंजाइश बढ़ जाती है।
  • पात्रता की आवश्यकता भी कम हैं।
  • प्रशिक्षण को पूरा करना आसान और लचीला है।
  • पाठ्यक्रम छोटा है और परीक्षा पास करने के लिए आसान है।
  • मिंटप्रो की तरफ से आपको पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) बनने पर- इंश्योरेंस पालिसियाँ बेचने अपने क्लाइंट्स को सेल्स आफ्टर सर्विस का पूरा ऑनलाइन सपोर्ट दिया जाता है।

तो, आप ऊपर बताए गए सभी फ़ायदों का लाभ लेते हुए आइसीआइसीआइ इंश्योरेंस प्लांस को पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) के रूप में भी बेच सकते हैं।

पढ़िए मैं इंश्योरेंस बेचकर कितना पैसा कमा सकता हूँ?

Become an insurance advisor