एलआईसी एजेंट एग्ज़ाम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें


Sign Up
/ LIC / एलआईसी एजेंट एग्ज़ाम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें

एलआईसी के बारे में

एलआईसी इंश्योरेंस बाज़ार की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक है। लोगों का इस कंपनी पर भरोसा है क्योंकि इसका अस्तित्व बहुत लंबे समय से है। एलआईसी व्यक्तियों की भिन्न ज़रूरतों के लिए ऊँच श्रेणी के इंश्योरेंस प्लांस प्रस्तुत करती है। प्योर सिक्योरिटी प्लान से लेकर सेविंग्स और इनवेस्टमेंट प्लांस तक, एलआईसी के पास हर किसी के लिए एक प्लान है। आप एक एलआईसी एजेंट बनकर उसके प्लांस को अपने संपर्कों कॉन्टेक्ट्स को बेंच सकते हैं। आपके बेचे हुए प्लांस आपको कमिशंस के तौर पर आय देते हैं।

एलआईसी एजेंट कैसे बनें ?

इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए और भारतीय जीवन इंश्योरेंस निगम (एलआईसीआइ) की पॉलिसियों को बेचने के लिए आपको भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) द्वारा निर्धारित एक एग्ज़ाम देना होता है। पाठ्यक्रम को समझने के लिए आपको 25 घंटों का एक क्लास रूम ट्रेनिंग लेनी होती है और उसके बाद एक परीक्षा देनी होती है। उसके बाद जब आप एलआईसी एजेंट का एग्ज़ाम पास कर लेते हैं तो आपको बतौर इंश्योरेंस एजेंट काम करने का लाईसेंस मिलता है।

एलआईसी एजेंट एग्ज़ाम के बारे में जानें


    परीक्षा के लिए एक निर्धारित पाठ्यक्रम है जो की IC38 में दिया गया है। आपको इंश्योरेंस के कांसेप्ट को, ( इंश्योरेंस कैसे काम करता है) एवं ऐसी ही अन्य तकनीकी बारीकियों को समझने के लिए परीक्षा पास करनी होती है।

    निर्धारित केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा दी जाती है। आपको वहाँ जाकर एग्ज़ाम देना होता है।

    • परीक्षा में एक-एक नंबर के 100 प्रश्न होते हैं। परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। यदि आप प्रश्नों के प्रकार को लेकर चिंता में हैं, तो यहाँ कुछ (इंश्योरेंस एजेंट सर्टिफिकेशन कोर्स में उल्लेखित सैंपल प्रश्नों से इंटर लिंकिंग) सैंपल क्वेश्चन दिए गये हैं । कुछ सैंपल प्रश्न (जिनके उत्तर बोल्ड अक्षरों में अंकित हैं) निम्न हैं-

    • निम्न में से किसकी सिफारिश आप अनपेक्षित घटनाओं से सुरक्षा के लिए करते हैं?
      • इंश्योरेंस
      • बॅंक FD जैसे लेन-देन संबंधी प्रॉडक्ट्स
      • शेयर
      • डिबेंचर्स
    • निम्न में से किसका वर्गीकरण आप जोखिम के अंतर्गत नही कर सकते हैं?
      • जवानी में निधन
      • काफ़ी कम उम्र में डेथ
      • प्राकृतिक टूट-फूट
      • विकलांगता के साथ जीवन-यापन
    • इंश्योरेंस लोकपाल के पास कैसे शिकायत दर्ज करते हैं?
      • शिकायत को लिखित में दर्ज करना होता है
      • शिकायत को मौखिक रूप से फोन पर दर्ज करना होता है
      • शिकायत को आमने-सामने मौखिक रूप से दर्ज करना होता है
      • शिकायत को समाचार पत्र में प्रकाशित करना होता है
    • निम्न में से कौन से डेथ क्लेम को अर्ली डेथ क्लेम की तरह व्यवहार किया जाएगा-
      • यदि पॉलिसी पीरियड के 2 साल के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति की डेथ हो जाती है
      • यदि पॉलिसी पीरियड के 5 साल के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति की डेथ हो जाती है
      • यदि पॉलिसी पीरियड के 7 साल के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति की डेथ हो जाती है
      • यदि पॉलिसी पीरियड के 10 साल के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति की डेथ हो जाती है
    • यूएलआइपी (ULIP) के मामले में निवेश का जोखिम कौन उठाता है?
      • इंश्योर्ड व्यक्ति
      • इंश्योरेंस कृत
      • राज्य
      • आइआरडीए (इंश्योरेंस विनियामक और विकास प्राधिकरण)
    सिर्फ़ तब जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप बतौर एलआईसी एजेंट काम कर सकते हैं। यदि आप परीक्षा को पहली बार में पास नही कर पाते हैं तो आप पुनः परीक्षा दे सकते हैं।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए ज़रूरी ट्रेनिंग के बारे में भी जानें।

एलआईसी एजेंट का एग्ज़ाम काफ़ी व्यापक होता है और वो पास कर पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। एक विकल्प और है जो आपको एलआईसी के इंश्योरेंस प्लांस को बेचने का मौका देता है। आइये उस विकल्प को देखते हैं।

एलआईसी एजेंट की परीक्षा क्यों ज़रूरी है ?

एलआईसी एजेंट की परीक्षा निम्न कारणों से ज़रूरी है-


  • परीक्षायें आइआरडीएआइ के द्वारा अनिवार्य की गयी हैं
  • परीक्षा परीक्षार्थी के इंश्योरेंस के सिद्धांतों के ज्ञान को परखती है। साथ ही ये सुनिश्चित करती है कि संभावित इंश्योरेंस एजेंट को अपने क्षेत्र की जानकारी है या नही जिसमें वो अपना करियर बनाना चाह रहा/ रही है। परीक्षा इस बात को सुनिश्चित करती है की सिर्फ़ जानकार व्यक्ति को ही ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का लाइसेंस मिले।

मिंटप्रो एग्ज़ाम

मिंटप्रो क्या है?


मिंटप्रो एक ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म है जो आपको पॉइंट-ऑफ-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) बनने की अनुमति देता है। पॉइंट-ऑफ-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) बनकर आप एलआईसी एवं अन्य कंपनियों की इंश्योरेंस पॉलिसियाँ भी बेच सकते हैं।


पॉइंट-ऑफ-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) क्या है ?


पॉइंट-ऑफ-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) आइआरडीएआइ के दिशानिर्देशों द्वारा निर्धारित एक तरह की इंश्योरेंस एजेंसी ही है जिसमें आपको एक ट्रेनिंग लेकर एक परीक्षा देनी होती है। ट्रेनिंग 15 घंटों की होती है जो की ऑनलाइन मॉड्यूल्स के माध्यम से दी जाती है ये समझने में सरल होती हैं। साथ ही पीओएसपी परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम भी छोटा होता है और वीडियो मॉड्यूल्स के ज़रिए पाठ्यक्रम आसानी से समझ आता है। आप पीओएसपी का पाठ्यक्रम यहाँ देख सकते हैं।

ऑनलाइन ट्रेनिंग की समाप्ति के पश्चात, आप मिंटप्रो के प्लॅटफॉर्म पर ही ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकते हैं। एक बार आपने परीक्षा पास कर ली तो आप मिंटप्रो के साथ पॉइंट-ऑफ-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) बन सकते हैं।

मिंटप्रो के साथ बतौर पॉइंट-ऑफ-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) बनकर आपको ऑनलाइन सुविधाजनक तरीके से एलआईसी पॉलिसियों को बेचने का लाइसेंस मिल जाता है।

मिंटप्रो परीक्षा बेहतर क्यों है ?

मिंटप्रो द्वारा संचालित परीक्षा के कई फ़ायदे हैं, जिनमें से कुछ निम्न हैं -


  • परीक्षा का पाठ्यक्रम IC38 से छोटा होता है। वह समझने में भी आसान होता है।
  • परीक्षा ऑनलाइन होती है तथा अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से ऑनलाइन दी जा सकती है। आपको निर्धारित परीक्षा केंद्रों में नही जाना पड़ता।
  • यह परीक्षा आपको लाइफ और जर्नल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों को बेचने का लाइसेंस देती है।

तो, एलआईसी इंश्योरेंस प्लांस को बेचने के लिए या तो आपको आइआरडीएआइ द्वारा निर्धारित एजेंट एग्ज़ाम देना होगा या तो उससे सरल मिंटप्रो एग्ज़ाम। पसंद आपकी है।

एलआईसी की पॉलिसी कैसे बेंचे के बारे में और जानें।