इंश्योरेंस एजेंट परीक्षा के बारे में जानें


Join us
/ इंश्योरेंस एजेंट परीक्षा के बारे में जानें

इंश्योरेंस एजेंट एग्ज़ाम

इंश्योरेंस एजेंट बनना एक लाभप्रद करियर का अवसर है। आप अपने बेचे हुए बीमा प्लांस पर असीमित कमिशन कमा सकते हैं और वो भी अपनी सुविधानुसार। हालाँकि, एजेंट बनने के लिए एक एग्ज़ाम पास करना होता है। इंश्योरेंस एजेंट का एग्ज़ाम IRDAI (भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण) द्वारा आयोजित किया जाता है, एवं वे लोग जो इस परीक्षा को पास करते हैं बतौर बीमा एजेंट काम कर सकते हैं। आइए इस इंश्योरेंस एग्ज़ाम के बारे में विस्तार से समझते हैं-

इंश्योरेंस एग्ज़ाम के लिए एलिजिबिलिटी (पात्रता)

एजेंट बनने के लिए और एग्ज़ाम देने के लिए कुछ मापदंडो की पूर्ति करनी होती है। सिर्फ़ तब जब आप निर्दिष्ट योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप इस एग्ज़ाम को देने योग्य होते हैं, तथा लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बुनियादी मान दंड निम्न हैं-


  • आप उम्र में कम से कम 18 वर्ष के होने चाहिए।
  • यदि आप ग्रामीण इलाक़े में रहते हैं तो आपकी योग्यता कम से कम 10वीं पास और यदि आप शहरी इलाक़े में रहते हैं तो आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
  • आपको किसी एक बीमा कंपनी में नामांकन दाखिल करना होता है।
  • आपको IRDAI द्वारा निर्धारित एक विशेष प्रशिक्षण ग्रहण करना होता है जिससे की आप बीमा एजेंट एग्ज़ाम में बैठने के योग्य हो जाते हैं।

एग्ज़ाम की संरचना

बीमा एजेंट का एग्ज़ाम ऑनलाइन माध्यम से संचालित होता है। यह 100 नंबर की एक प्रश्नावली होती है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। परीक्षा को पास करने के लिए और इंश्योरेंस एजेंट का लाइसेंस प्राप्त करने के योग्य बनने के लिए कम-से-कम 40% अंक अर्जित करने अनिवार्य होते हैं।

इंश्योरेंस एग्ज़ाम की तैयारियाँ

इंश्योरेंस एग्ज़ाम की तैयारी करना बेहद सरल है। इसके लिए IRDAI द्वारा एक सर्टिफिकेशन कोर्स निर्धारित किया गया है। IRDAI द्वारा अधिकृत संस्थान ही संचालित एग्ज़ाम के मूल पाठ्यक्रम से आपको परिचित कराती हैं और प्रशिक्षण प्रदान कर सकती हैं। यहाँ आपको बीमा क़ारोबार से जुड़ी मूल बातें और उसके महत्त्वपूर्ण सिद्धांत समझ आते हैं । IRDA निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार, आपको निम्न पढ़ाया जाता है-


  • बीमा की संकल्पना, उसकी ज़रूरत और उद्देश्य
  • बीमा संबंधित महत्त्वपूर्ण टर्म्ज़ जैसे कि- संकट, आपदा और विपत्ति (रिस्क, पेरिल और हज़ार्ड)
  • बीमा बाज़ार व उसकी प्रणाली
  • बीमा के सिद्धांत
  • बीमा कैसे बेचें, इत्यादि.

यदि आप प्रशिक्षण ठीक तरह से ग्रहण करते हैं, बीमा की संकल्पना और सिद्धांतों को ठीक तरह से समझ के, जानकारी को प्राप्त करते हैं, तो आपकी इंश्योरेंस एग्ज़ाम की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और आप आसानी से इंश्योरेंस एजेंट का एग्ज़ाम पास कर सकते हैं। आप सैंपल प्रश्न यहाँ देख सकते हैं।.

इंश्योरेंस एग्ज़ाम का महत्व

बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने हर एजेंट को बीमा बेच सकने से पूर्व सर्टिफाइ (प्रमाणित) होना अनिवार्य किया है। इस प्रमाणपत्र की प्राप्ति इंश्योरेंस एजेंट एग्ज़ाम के ज़रिए ही प्राप्त हो सकती है।

इस परीक्षा का मुख्य कारण ये सुनिश्चित करना है कि प्रशिक्षित एवं जानकार लोग ही बीमा बेचें।

चूँकि बीमा एक तकनीकी संकल्पना है, तकनीकियों की जानकारी सिर्फ़ उन व्यक्तियों के पास हो सकती है जिन्होने बीमा की पढ़ाई किसी कोर्स के माध्यम से की हों ।

इंश्योरेंस एजेंट एग्ज़ाम प्रत्याशी एजेंट द्वारा प्राप्त की हुई जानकारी को परखता है। सिर्फ़ वे प्रत्याशी जो इसे पास करते हैं, लाइसेंस की प्राप्ति कर सकते हैं।

लाइसेंसी एजेंट, सही जानकारी होने के चलते, सही बीमा प्रॉडक्ट को क्लाइंट को बेच सकने की बेहतर स्थिति में होते हैं।

मिंटप्रो के सल्यूशन्स सोलुशंस

मिंटप्रो एक सरल इंश्योरेंस एग्ज़ाम का विकल्प देता है जो बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) के द्वारा बनाया गया है। परीक्षा 100 अंकों की होती है और IRDA द्वारा निर्मित दिशानिर्देशों के अनुसार होती है। परीक्षा सरल होती है। यदि आप परीक्षा उतीर्ण करते हैं तो आप पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (POSP) बन सकते हैं।

इसके लिए आपको ज़रूरी प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे की आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी हो जाए। पाठ्यक्रम का निर्माण IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार हुआ है और प्रशिक्षण ऑनलाइन वीडियोस के माध्यम से दिया जाता है जो समझने में बेहद सरल हैं। इसके अतिरिक्त आप इन वीडियोस को चलते-फिरते कहीं भी देख सकते हैं एवं इसके लिए किसी भी तरह के क्लासरूम प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती।

तो आप मिंटप्रो का चयन करके एक सरल सी परीक्षा देकर पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (POSP)बन सकते हैं। एक POSP के नाते आप अलग-अलग बीमा कंपनियों के प्रॉडक्ट्स को बेचकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।

जानिये आप बीमा पॉलिसियाँ बेचकर कितना कमा सकते हैं