मिंटप्रो के साथ
एलआइसी एजेंट बनने के संपूर्ण दिशानिर्देश


Sign Up
/ LIC / मिंटप्रो के साथ एलआइसी एजेंट बनने के संपूर्ण दिशानिर्देश

एलआईसी एजेंट कैसे बनें

एक एजेंट बनना और जीवन बीमा को लोगों तक लेकर जाना उन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा करियर आप्शन बनता जा रहा है जो इसकी असीमित आय की क्षमता को देख रहे हैं| इसलिए लोग बीमा एजेंट बनने की कोशिश कर रहे हैं|

एलआइसी के बारे में

जब बात जीवन बीमा की होती है, तो अधिकांश लोगों की पहली पसंद, भारतीय जीवन बीमा निगम (LICI) होती है| क्योंकि यह कंपनी जीवन बीमा के क्षेत्र की पहली कंपनी है और सबसे लंबे समय से बाज़ार में है, तो बीमा एजेंट्स और ग्राहकों दोनों ही का भरोसा एलआइसी पर है| एलआइसी की स्थापना सन् 1956 में भारतीय बीमा बाज़ार की एक मात्र जीवन बीमा कंपनी के तौर पर हुई थी| तब से लेकर सन् 2000 (जब निजी कंपनियों को बीमा बज़ार में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी) तक एलआइसी ने जीवन बीमा पॉलिसियों के मार्केट में एक-क्षत्र राज किया| आज भी, जब मार्केट में 20 से अधिक कंपनियाँ मौजूद हैं एलआइसी उनमें भी सबसे ज़्यादा प्रतिष्ठित है|

तो इसलिए यदि आपको एक एलआइसी एजेंट बनना है, तो आप निम्नलिखित पर ध्यान दें -

एलआइसी एजेंट बनने हेतु अपेक्षित कदम-

1. ज़रूरी योग्यतायें:

एलआइसी एजेंट बनने के लिए कुछ ज़रूरी पात्रता मापदंड होते हैं, एक एजेंट हेतु आवेदन करने के लिए जिनको आपको उस पात्रता मापदंड को पूरा करना होता है| इनमें निम्न शामिल हैं-

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • यदि आप ग्रामीण इलाक़े में रहते हैं तो आप दसवीं पास होने चाहिए, यदि आप शहरी इलाक़े में रहते हैं तो बारहवीं उतीर्ण होना अनिवार्य है|

यदि आप इन दोनों योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप एलआइसी एजेंट बनने के लिए अगला कदम ले सकते हैं| एजेंट बनने के लिए कदमों में निम्न शामिल हैं-

2. एलआइसी एजेंट बनने की प्रक्रिया-

  • आपको, एजेंट बनने के प्रस्ताव के साथ, एलआइसी के शाखा प्रबंधक या डेवेलपमेंट अधिकारी से संपर्क करना चाहिए|
  • एलआइसी के प्रबंधक या अधिकारी एक साक्षात्कार लेकर इस बात का आंकलन करेंगे की आप बतौर कंपनी के एजेंट काम करने के लिए फिट हैं या नही|
  • यदि आप एजेंट बनने के लिए फिट हैं तो आपको आइआरडीएआइ (IRDAI) ) परीक्षा के लिए पंजीकरण भरना होता है|
  • पंजीकरण के बाद आपको एलआइसी के प्रभागीय कार्यालय या प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाता है जहाँ पर आप IRDAI (भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण) द्वारा निर्धारित एक 25 घंटे के प्रशिक्षण से गुज़रते हैं|
  • प्रशिक्षण के पूरा होने पर, आइआरडीएआइ (भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण) द्वारा संचालित एक परीक्षा देनी होती है|
  • आपको यह परीक्षा कम से कम 40% अंकों से पास करनी होती है|
  • परीक्षा को उतीर्ण करने पर, आपको नियुक्ति पत्र और बतौर एलआइसी एजेंट काम करने का लाइसेंस दिया जाता है|

लाइसेंस की प्राप्ति के पश्चात आप एक प्रमाणित एलआइसी एजेंट बन जाते हैं जो LIC द्वारा प्रस्तुत जीवन बीमा के प्लांस को बेच सकते हैं|

एलआइसी एजेंट बनने के लाभ-

बहुत से लोग बीमा पॉलिसी सेल्समैन के करियर के पक्षधर हैं| क्या आपको मालूम है क्यों ?
वो इसलिए की, एलआइसी एजेंट बनने के बहुत से लाभ हैं| जानना चाहते हैं, वो कौन से लाभ हैं? आगे पढ़िए-

  • अधिक आय की क्षमता

एकएलआइसी एजेंट होने के नाते, आप स्वयं के मालिक होते हैं| आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं| 9 से 5 की नियमित नौकरी पर जाने की आवश्यकता नहीं होती| आप अपने घर की सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं|

  • फ्लेक्सिबल कार्य सारिणी

एक एलआइसी एजेंट होने के नाते, आप स्वयं के मालिक होते हैं| आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं| 9 से 5 की नियमित नौकरी पर जाने की आवश्यकता नही| आप अपने घर की सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं |

  • एक साइड इनकम की सहूलियत

ये उन लोगों के लिए प्रासंगिक है जिनके पास पहले से एक नौकरी है| एक बीमा एजेंट बनकर आप अपनी आय का एक अतिरिक्त स्रोत जोड़ सकते हैं|

  • सेवा निव्रित्ति की कोई उम्र नही

एक असीमित आय के भरोसे के अलावा बीमा एजेन्सी आपको एक असीमित उम्र तक काम करने का भरोसा भी प्रदान करती है| क्योंकि ये आपका खुद का व्यवसाय है आप जब तक चाहें तब तक बीमा पॉलिसी बेच सकते हैं|

एक दूसरा विकल्प- एक पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) बनें

एक एलआइसी एजेंट बनने के अलावा, आप एक पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) बन सकते हैं|

पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) क्या है?

एक पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) एक नया तरह का एजेंट है जिसको आइआरडीएआइ (भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण) ने बनाया है जो LIC के साथ-साथ और भी जीवन बीमा कंपनियों की पॉलिसी बेच सकता है| इसके अतिरिक्त जब आप, पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) बनते हैं तो आप भिन्न-भिन्न कंपनियों की सामान्य बीमा पॉलिसियां भी बेच सकते है| अतः, PoSP (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) में एजेंसी की व्यापक गुंजाइश है, जिसको आप चुन सकते हैं |

मिंटप्रो के साथ पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन)कैसे बनें ?

  • पीओएसपी बनने के लिए, आपकी उम्र कम से कम 18 या उसके ऊपर होनी चाहिए|
  • शैक्षिक योग्यता में आपको बस दसवीं पास होना ज़रूरी है फिर चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र से हों चाहे शहरी क्षेत्र से| इसलिए, पीओएसपी बनना और भी आसान है|
  • पीओएसपी बनने के लिएआप मिंटप्रो की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं|
  • उसके बाद आपको 15 घंटे का एक प्रशिक्षण लेना होता है जो की एलआइसी की ट्रैनिंग से काफ़ी आसान होता है| इसके अतिरिक्त क्लास- रूम ट्रैनिंग की कोई आवश्यकता नही होती है |मिंटप्रो की वेबसाइट और एप्लिकेशनएप्लिकेशन से आप ऑनलाइन ट्रैनिंग मॉड्यूल्स को देख सकते हैं|
  • मिंटप्रो द्वारा तैयार ट्रेनिंग मॉड्यूल को IRDAI द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार बनाया गया है, ट्रेनिंग समाप्त होने पर मिंटप्रो एक इम्तेहान संचालित करता है| आप उस परीक्षा को कहीं भी अपनी सुविधनुसार लॅपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से दे सकते हैं|
  • एक बार जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको पीओएसपी के रूप में कार्य करने का लाइसेंस मिल जाता है (पॉइंट ऑफ सेल पर्सन)

मिंटप्रो के साथ पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) बनने के लाभ

एक एलआइसी एजेंट बनने के लाभों के साथ-साथ, मिंटप्रो आपको अतिरिक्त लाभ भी देता है| मिंटप्रो के साथ आपको निम्न, अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं-


  • आप जीवन और सामान्य जीवन बीमा पॉलिसियां एक ही लाइसेंस से बेच सकते हैं|
  • आप एलआइसी के साथ-साथ अन्य बीमा कंपनियों का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं|
  • सरल ट्रेनिंग मॉड्यूल्स की सहायता से आप बीमा के विषय को आसानी से समझ जाते हैं|

मिंटप्रो सिर्फ़ आपको आसानी से पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन) ही नही बनने देता,बल्कि बीमा पॉलिसी बेचते वक़्त संपूर्ण ऑनलाइन सहयोग भी देता है| इसलिए यदि आप एलआइसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आप एलआइसी के साथ एक एजेंट बनकर सिर्फ़ एलआइसी की पॉलिसिया न बेच सकते हैं या मिंटप्रो को चुनकर भिन्न कंपनियों के बीमा प्लांस तक पहुँच बना सकते हैं, जिसमें एलआइसी के प्लांस भी शामिल हैं| तो यदि, बीमा एजेन्सी आपके करियर का चयनित विकल्प है, तो मिंटप्रो को चुनिए और लाभों का अनुभव करिए|

अधिक जानकारी के लिए बीमा के विक्रय से मैं कितना पैसा कमाउँगा ?