आईआरडीए सर्कुलर- इंश्योरेंस कारोबार की ग्रोथ : अप्रैल 2018 बनाम अप्रैल 2019

आईआरडीए सर्कुलर- इंश्योरेंस कारोबार की ग्रोथ : अप्रैल 2018 बनाम अप्रैल 2019

अप्रैल 2019 में नए फाइनेंशियल इयर के शुरू होने के साथ, इंश्योरेंस कंपनियों ने एक अच्छे कारोबारी महीने का अनुभव किया और अप्रैल 2018 की तुलना में प्रीमियम कलेक्शन में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की। लाइफ़ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों दोनों ने अप्रैल 2019 में अच्छी ग्रोथ दर्ज की और अपने बिज़नस को अधिक ऊंचाइयों पर ले गए। बिज़नस में ग्रोथ के कारणों में से एक इंश्योरेंस प्लांस  के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। फ़िर चाहे वह लाइफ़ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस या किसी अन्य प्रकार का इंश्योरेंस हो, ग्राहक इंश्योरेंस प्लांस द्वारा प्रदान किए गए बेनिफिट्स   के बारे में अधिक जानकार हो गए हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन मीडियम से इंश्योरेंस खरीदना आसान हो गया है और इसलिए लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना आसान लगता है। इन दोनों कारणों से इंश्योरेंस कंपनियों के लिए प्रीमियम कलेक्शन में ग्रोथ हुई है। आइए देखें कि अप्रैल 2018 की तुलना में अप्रैल 2019 में लाइफ़ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा –

 

लाइफ़ इंश्योरेंस में ग्रोथ

 

लाइफ़ इंश्योरेंस सेगमेंट में, केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ ने अपने साथियों के बीच अप्रैल 2018 की तुलना में अप्रैल 2019 में सबसे अधिक प्रीमियम कलेक्ट किया। कंपनी ने 300% से अधिक की ग्रोथ दर्ज की। कैनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ के बाद एसबीआई लाइफ,  इंडिया फर्स्ट लाइफ़ टाटा एआईए लाइफ़ और एचडीएफसी स्टैण्डर्ड लाइफ़ थे। जहाँ पहले तीन कंपनियों ने अपने प्रीमियम कलेक्शन को दोगुने से अधिक बढ़ाया, वहीं एचडीएफसी ने भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की। एलआईसी का प्रीमियम कलेक्शन भी बढ़ा लेकिन ग्रोथ रेट केवल 20.96% थी। यहाँ नीचे दिये गए चार्ट में बताया गया है कि टॉप फाइव कंपनियों ने कैसा प्रदर्शन किया-

 

Life Insurance

 

जनरल इंश्योरेंस में ग्रोथ

 

जनरल इंश्योरेंस सेगमेंट में भी, कई कंपनियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। एको ग्रोथ चार्ट में शीर्ष में सबसे ऊपर है जबकि गो डिजिट और एडलवाइस ने भी थ्री डिजिट में प्रदर्शन किया है। अन्य कंपनियों ने भी पॉजिटिव रिटर्न पोस्ट किया। नीचे चार्ट में जनरल इंश्योरेंस सेगमेंट में टॉप परफोरमर्स कंपनियों के बारे में दर्शाया गया है-

 

General Insurance

 

इन आंकड़ों को देखते हुए, इंश्योरेंस सेगमेंट में ग्रोथ की अच्छी संभावना है। यह आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि आप अपने इंश्योरेंस बिज़नस को भी बढ़ा सकते हैं। ग्राहक इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा खुद को सुरक्षित करने के लिए इच्छुक हैं, इससे आपके पास पॉलिसी बेचने की संभावना बढ़ जाती है। तो,  इस ग्रोथ का इस्तेमाल अपने इंश्योरेंस बिज़नस को सही दिशा में बढ़ाने के लिए करें। अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों के मुताबिक सही इंश्योरेंस पॉलिसी बेचकर शिक्षित करें और इस दौरान अपने लिए कमीशन भी कमाएं।


About TurtlemintPro

TurtlemintPro is the best insurance advisor app if you are looking to start, grow or manage your insurance business. With TurtlemintPro, you can become a trusted insurance advisor to your customers and provide great service as well. You can provide quotes from multiple insurers for multiple products, issue policy instantly without lengthy paperwork, follow-up with leads and much more.